- मुठभेड के दौरान दोनों तस्करों को लगी लगी
- पकड़े गए तस्करों से 60 किलोग्राम गांजा बरामद
भास्कर समाचार सेवा
नौहझील: बुधवार को एसओजी, नौहझील पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो अंतररज्यीय गांजा तस्कर को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड के दौरान दोनों तस्करों को गोली लगी है। सुरजीत पुत्र खेमचन्द्र निवासी दयालनगर थाना सुरजकुण्ड, फरीदाबाद तथा मोहन सिंह पुत्र रामनरेश निवासी असरोही थाना करहल, मैनपुरी हाल निवासी दयालनगर थाना सुरजकुण्ड, फरीदाबाद के कब्जे से 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।जिन्हें चिकित्सीय उपचार के लिए सीएचसी नौहझील पर भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से दो तमंचा .315 बोर, आठ कारतूस .315 बोर (दो खोखा व छह जिन्दा कारतूस) तथा तस्करी में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की मारुति बलेनो कार बरामद हुई है। शातिर किस्म के अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर है, जो उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से गांजा अपने साथी हरिओम पुत्र जगदीश निवासी ग्राम पीपरोठ थाना फरह, मथुरा के माध्यम से मंगाकर मथुरा, पलवल, गुड़गांव, फरीदाबाद व आस पास के क्षेत्रों में बेचते हैं। बुधवार को तस्कर नीले रंग की मारुति बलेनो कार से अपने साथी हरिओम से गांजा लेकर गांजा बेचने मथुरा से फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे। सुरजीत पूर्व में भी जनपद गुड़गांव (हरियाणा) में गांजा तस्करी करने में गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त गांजे की खरीद बिक्री से सम्बन्धित रुपयों का लेनदेन अपने खाते से फोन पे व पेटीम के माध्यम से करते है।