चाकू मारकर हत्या करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गोंडा । तीन दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र तिवारी पुरवा बहराइच रोड पर गंदगी फेंकने को लेकर विवाद हुआ जिसमें चाकू घोपकर हत्या कर दी गई उसका लड़का दानिश घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर अपना स्थल का निरीक्षण किया और आल्हा क़तल चाकू बरामद किया।

मृतक के बेटे के तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद अमीन उर्फ मुन्ना, उसका बेटा सुल्तान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों को अदालत भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और जांच में डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

मुन्ना उर्फ अमीन का आपराधिक रिकॉर्ड भी लम्बे समय से चला आ रहा है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम ने कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा दरोगा रजनीश द्विवेदी दीवान मुबारक हुसैन सिपाही दीपक कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?