
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना टूण्डला पुलिस टीम ने सोमवार को नेशनल हाइवे पर कार से स्टंटबाजी करने वाले 8 युवकाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आराेपिताें की दो कारों को भी सीज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में स्टंट करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम ने थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार सिंह सोमवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर नेशनल हाईवे पर कार हुण्डई क्रेटा रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी83 -AW8018 व कार महेन्द्रा एक्सयूवी 700 रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 83-BN6393 से नेशनल हाइवे पर स्टंटबाजी कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 08 आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विनायक उर्फ ईशू पुत्र स्नेह उर्फ सतेन्द्र निवासी ग्राम नागऊ थाना टूंडला, मनोज उर्फ हैडन पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी अली नगर कैंजरा थाना टूण्डला, मोहित पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी शंकरपुर थाना टूण्डला, पंकज पुत्र भूरी सिंह निवासी अली नगर कैंजरा थाना टूण्डला, अभिषेक पुत्र रुपकिशोर, आशीष पुत्र राजकुमार निवासीगण सुहागनगर थाना दक्षिण, निखिल पुत्र शिवराज सिंह निवासी नंगला गुलाल थाना नंगला खंगर व यशू पुत्र यतेन्द्र निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण बताए है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही स्टंटबाजी में प्रयुक्त दोनों कारों को सीज किया है।











