यतेंद्र सेंगर
हाथरस/सासनी। कोतवाली पुलिस ने अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एक मामले में न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार शांति व्यवस्था हेतु चैकिंग अभियान के दौरान उन्हें सूचना मिली कि इगलास चौराहा निवासी निहाल सिंह पुत्र हरचरन लाल अपने घर मौजूद है। जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी बारंट जारी किया है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया। इगलास चौराहे पर एसआई सतीश कुमार सिंह कास्टेबल अमित चौधरी ने पहुंचकर आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तारी का कारण बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा है।
खबरें और भी हैं...
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, नगर पालिका बेखबर
महराजगंज, उत्तरप्रदेश
भाजपा मंत्री : वोट की लालच में बुर्के में छिप जाती थीं पिछली सरकारें
लखनऊ, उत्तरप्रदेश, राजनीति