शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकडने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की छापेमारी में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। मौके से अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
पुलिस लाइन सभागार में हुई प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को किरतपुर पुलिस ने मण्डावर रोड पर चुंगी के पास स्थित एक खण्डहरनुमा मकान में छापा मारा और अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके पर शस्त्र बनाते हुए थाना किरतपुर के हुसैनपुर निवासी नसीम उर्फ हडडू पुत्र अनीस को गिरफ्तार किया गया। जबकि उसका साथ मौहल्ला अंसारियान निवासी शहजाद पुत्र सलीम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा।
पुलिस ने मौके से 12 बोर के दो तमंचे, 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस व अर्द्धबने तमंचे तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये। एसपी संजीव त्यागी के अनुसार नसीम ने काफी समय से तमंचे बनाने व बेचने का काम करता है। पूरे जनपद में तमंचों को बेचा जाता है। लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते तमंचों की मांग काफी बढ़ गयी थी। ज्यादा मात्रा में तमंचे बनाने के लिये वह और उसका साथी वहां पर एकत्रित हुए थे। आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि उसका साथी शहजाद बाहर से वैल्डिंग का काम कराकर लाता था। पुलिस के अनुसार नसीम पर किरतपुर थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाही वाली टीम में इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार राणा, सुभाष राणा, कांस्टेबिल कुलदीप सिंह, सचिन तोमर, दीपक कुमार, जाबिर आदि शामिल हैं।











