
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश शुक्ल के निकट पर्यवेक्षण में थाना महोली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगण अंकुल मिश्रा पुत्र कमलेश मिश्रा निवासी ग्राम भिरिया थाना महोली जनपद सीतापुर तथा प्रदीप कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी भिरियाफार्म थाना महोली जनपद सीतापुर को बड़ागांव ओबर ब्रिज अन्डर पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाईकिल, 02 अदद तमंचें व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि बरामद दोनों मोटरसाईकिल चोरी की हुई हैं, जिनकी नम्बर प्लेट बदलकर इंजिन नंबर व चेसिस नंबर को खुरच कर मिटा दिया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण थाना महोली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 54/2025 धारा 352/351(3)/308(5) बीएनएस में वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त अंकुल मिश्रा उपरोक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी थाना महोली पर हत्या, बलवा, मारपीट, गैंगेस्टर आदि जैसे आपराधिक कृत्यों में करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
बरामद मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र के संबंध में थाना महोली पर मु.अ.सं. 56/25 धारा 319(2),338 , 336(3),340(2),317(2) BNS व 25(1)-B आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।










