
अवैध रूप से खनन कर रहे नो डंपर और दो जेसीबी मशीन मौके से पकड़ी
देहात जोन के डीसीपी के नेतृत्व में एसीपी मसूरी की बड़ी कार्यवाही
थाने के सामने लगा गाड़ियों का जमावड़ा
देहात में खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री के अवैध खनन के खिलाफ सख्त आदेशों का असर गाजियाबाद कमिश्नरेट में देखा जा रहा है । जहां पूर्व में खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन मिट्टी के डंफरो को पकड़ने का कार्य किया गया था ।

वही गुरुवार की रात्रि देहात जोन के कप्तान रवि कुमार के आदेश पर एसीपी मसूरी निमिष पाटिल के नेतृत्व में मसूरी थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव में पुलिस द्वारा भारी बल के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए नो डंपर और दो जेसीबी मशीन को मौके से खनन करते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मौके से पकड़े गए डंपर और मशीनों के पकड़े जाने के बाद देहात क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है। चश्मदीदों के अनुसार बताया जा रहा है कि बीती रात्रि डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार के आदेश पर एसीपी मसूरी निमिष पाटिल और एसएचओ मसूरी भारी पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर ढबारसी गांव पहुंचे। जहां पर रात्रि में अवैध रूप से खनन का कार्य चल रहा था। खनन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों में खास दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अवैध खनन पर लगाम लगाई जाए और इसी को लेकर पुलिस की टीम द्वारा मौके से खनन करते हुए दो जेसीबी मशीन और नो मिट्टी के डंपर को कब्जे में लिया गया। सभी गाड़ियों को सीज करते हुए खनन अधिकारी को भी सूचना दी गई है । एसीपी निमिष पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगाम लगाने के प्रयासों में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब जब ढबारसी गांव में अवैध रूप से खनन कर रही दो जेसीबी मशीन और नो मिट्टी के डम्फर को मौके से कब्जे में लिया गया है। हालांकि खनन के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई में खनन माफियाओं में हड़कंप का माहौल भी देखा जा रहा है और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । पूर्व में भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुछ डंफरो को कब्जे में लिया गया था और सभी खनन माफियाओं को चेतावनी दी गई है कि अगर किसी भी तरह का अवैध खनन करता हुआ कोई भी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में खनन अधिकारी को भी सूचना दी गई है। परिवहन विभाग को भी सूचना दी गई है