
कानपुर। काकादेव के नामी डॉक्टर से हुई अस्सी लाख की साइबर ठगी में रकम वापस कराने के नाम पर कानपुर में तत्कालीन एसीपी रहे मोहसिन खान और उनकी टीम ने 27 लाख की घूस मांगी थी, यह आरोप डॉक्टर के रिश्तेदार ने पुलिस पर लगाते हुए कोर्ट में फ्रीज रकम वापस कराने की गुहार लगाई है। मामले में कोर्ट ने पुलिस से सवाल-जवाब तलब किया है। फिलहाल मोहसिन खान को रेप कांड मामले में सस्पेंड कर लखनऊ में अटैच किया गया है। मामला सामने आने के बाद सीपी ने मामले की जांच डीसीपी क्राइम को सौंपी है। काकादेव में रहने वाले डॉ. रमेशन चंद्र टंडन से साइबर ठगों ने सीबीआई अफसर बनकर मनी लॉंड्रिंग का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट करके अस्सी लाख की ठगी की थी। डॉक्टर के रिश्तेदार रमेश टंडन ने तत्कालीन एसीपी और उनकी जांच पर टीम पर संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने ठगी करने वालों का सुराग लगाकर अस्सी लाख की रकम को फ्रीज कर दिया था। आईओ प्रदीप कुमार ने अस्सी लाख की रकम दिलाने के नाम पर 27 लाख की रकम मांगी थी। पहले से ठगी का दंश झेल रहे डॉक्टर ने पैसा देने से मना कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने पैसे को पंजाब के एक ठगी मामले में रिलीज कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर कोर्ट में एप्लीकेशन देकर पैसा रिलीज कराने की गुहार लगाई। कोर्ट ने पुलिस के आला अफसरों को पूरे मामले की जानकारी तलब कर पैसा रिलीज न करने पर सवाल किया है। मामले की जानकारी पर पुलिस अफसरों ने जांच कराने की बात कही है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। एसीपी मोहसिन खान आईआईटी की छात्रा से रेप के मामले में सस्पेंड हो चुके हैं जिसके चलते जांच आगे नहीं बढ़ पाई है।