बरेली : वाह रें बिजली विभाग उपभोक्ता देवो भव: का स्लोगन सिर्फ कागजी ही नजर आता है।बिना एस्टीमेट और नियम विरुद्ध पोल लगाने में बड़ा खेल किया गया। हैरत की बात तो यह है क्षेत्र में एसडीओ को इसकी भनक तक नहीं लगी।
भास्कर डिजिटल नें पड़ताल की तो पता लगा महानगर के सनसिटी बिजली घर के क्षेत्र मॉडर्न नर्सरी कॉलोनी में अशोक कुमार का मकान है घर के सामने बिजली का पोल आ रहा था। अशोक कुमार ने बिजली कर्मियों से सांठ गांठ कर दिन -दहाड़े बिजली के पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया। जिसकी वीडियो वायरल है। उसके बाद स्थानीय शिकायतकर्ता सोनू ने इसकी शिकायत की। इसकी भनक जब एसडीओ को लगी तो उन्होंने बिना जांच किये विभाग के निचले स्तर के कर्मचारियों पर इसकी गाज गिरा दी। वही इसके बाद खुद कार्रवाई से बचने के लिए जेई ने इज्जत नगर थाने में लाइनकुली कैलाश और प्रीतम के नाम तहरीर दी। अब इसको लेकर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। मनमाने ढंग से लगाए पोल का एस्टीमेट की बिजली विभाग जांच कर रहा है। वही एसडीओ का कहना है पुलिस की कार्रवाई के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जबकि दोनों पक्षों नें थाने में समझौता कर लिया है। अब देखना होगा कि विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी है।
एसडीओ विक्रांत सैनी के मुताबिक क्षेत्र में जाकर मौके पर मुआयना किया गया खंभें का शिफ्टिंग कार्य किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देखकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इज्जत नगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के मुताबिक दी गई तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। मुकदमा पंजीकृत नहीं किया किया गया।
मुख्य अभियंता रण विजय सिंह के मुताबिक मामला संज्ञान आने के बाद इसमें लिफ्त जो भी आरोपी है उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।