
बहराइच। मोतीपुरथाना मोतीपुर क्षेत्र के परवानी गौढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिल्लू पुत्र सकटू (35) के रूप में हुई है। दोपहर के समय जब उसकी मौत हुई, उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मौत का कारण जहरीली शराब का सेवन है। परिजनों का कहना है कि बिल्लू को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, जबकि गांव के लोगों और विशेष सूत्रों के मुताबिक वह शराब का आदी था और सुबह से ही नशे में रहने की आदत थी। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक छोटे बच्चे को छोड़ गया है।
गांव में इस मौत के बाद फिर से जहरीली शराब का मुद्दा चर्चा में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि परवानी गौढ़ी में अवैध शराब बनाने का कारोबार अब कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। कई बार पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद भी यह धंधा बेखौफ जारी है। मोतीपुर जंगल के बीट नंबर 72, राजापुर, बालसिंगपुर और नाले के किनारे खुलेआम शराब बनाई जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध गतिविधि की जानकारी वन विभाग के कर्मियों को भी रहती है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते वर्षों में इस जहरीली शराब के कारण लगभग 14 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद न तो प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं और न ही इस घातक कारोबार पर पूरी तरह रोक लग पाई है। अब गांववासियों ने मांग की है कि अवैध शराब के कारोबार को तुरंत बंद कराया जाए, ताकि और निर्दोष लोगों की जान न जाए।