78 साल बाद बदला PMO का पता, जानिए कहां है प्रधानमंत्री का नया दफ्तर?

PMO New Address : प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) वर्तमान में साउथ ब्लॉक में स्थित है, जिसे अगले महीने एग्जिक्यूटिव एन्क्लेव में स्थानांतरित किया जाएगा।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार इस नए एन्क्लेव में प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएँ भी शामिल होंगी। यह नया भवन प्रधानमंत्री के आवास के भी अधिक निकट होगा।

नई इमारतों के निर्माण का मुख्य कारण जगह की कमी और पुराने दफ्तरों में आधुनिक सुविधाओं का अभाव था। हाल ही में, प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय के नए कार्यालय ‘कर्तव्य भवन-3’ का उद्घाटन करते हुए कहा था कि प्रशासनिक मशीनरी अब भी ब्रिटिश कालीन इमारतों में काम कर रही थी, जिनमें पर्याप्त जगह, रोशनी और वेंटिलेशन की कमी थी।

सूत्रों के अनुसार, नए PMO का नाम भी ‘सेवा’ की भावना को दर्शाने के लिए बदला जा सकता है। प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में कहा था, “PMO जनता का होना चाहिए, यह मोदी का PMO नहीं है।”

वहीं, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक, जो लगभग आठ दशकों से केंद्र सरकार का ‘नर्व सेंटर’ रहे हैं, अब संग्रहालय में परिवर्तित किए जाएंगे। इन्हें ‘युग युगीन भारत संग्रहालय’ का रूप दिया जाएगा। इस परियोजना के तहत राष्ट्रीय संग्रहालय और फ्रांस म्यूजियम्स डेवलपमेंट के बीच समझौता हुआ है। सरकार का कहना है कि यह संग्रहालय भारत की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा और “हमारे गौरवशाली अतीत, वर्तमान और उज्जवल भविष्य” की झलक प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़े : Madhepura Rape : आठ साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें