पीएम 15 सितम्बर को दिखायेंगे सहरसा-छैरहटा विशेष ट्रेन को हरी झंडी

Lucknow : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा-छैहरटा के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 सितम्बर सोमवार को ट्रेन संख्या 05531 सहरसा-छैहरटा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह गैर वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है।

इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट,आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन.अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक.बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। ट्रेन संख्या 05531 सहरसा-छैहरटा विशेष गाड़ी 15 सितम्बर सोमवार को सहरसा से 15ः30 बजे प्रस्थान कर सुपौल से 16ः05 बजे, सरायगढ़ से 16ः45 बजे, निर्मली से 17ः20 बजे, झंझारपुर से 18ः10 बजे,सकरी से 18ः40 बजे, शिशो से 19ः30 बजे,सीतामढ़ी से 20ः50 बजे,रक्सौल से 22ः30 बजे, सिकटा से 23 बजे, नरकटियागंज से 23ः45 बजे,दूसरे दिन सिसवा बाजार से 01ः35 बजे, कप्तानगंज से 01ः57 बजे, गोरखपुर से 03ः10 बजे,खलीलाबाद से 03ः47 बजे, बस्ती से 04ः15 बजे, मनकापुर से 05ः02 बजे,गोंडा से 05ः40 बजे, बुढ़वल से 06ः42 बजे, सीतापुर जं. से 08ः20 बजे, चंदौसी से 13ः12 बजे, मुरादाबाद से 14ः10 बजे, रूड़की से 16ः57 बजे, सहारनपुर से 17ः32 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 18ः07 बजे, अम्बाला कैंट से 19ः20 बजे, राजपुरा से 19ः47 बजे,सरहिन्द से 20ः30 बजे, ढंडारी कलां से 21ः47 बजे, फगवाड़ा से 22ः30 बजे, जलंधर सिटी से 23ः10 बजे, ब्यास से 23ः52 बजे तथा अमृतसर से 00ः50 बजे छूटकर तीसरे दिन छैहरटा 02 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एलएसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें