नमो भारत ट्रेन में पीएम ने किया सफर : दिल्ली से मेरठ साउथ का लग्जरी सफर सिर्फ इतने रुपए में

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्री मोदी ने दिल्ली के न्यू अशोकनगर स्टेशन से साहिबाबाद के बीच नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसे ट्रेन से दिल्ली से मेरठ साउथ तक का सफर महज 40 मिनट में तय हो जाएगा और इस लग्जरी सफर का किराया 150 रुपये रखा गया है। अब हर रोज इस रूट पर अप-डाउन करने वाले लाखों यात्री लग्जरी और सुपर स्पीड वाली यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

पीएम नरेंद्रग मोदी ने रविवार को साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोकनगर स्टेशन तक का सफर रैपिड ट्रेन के जरिए किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने दिल्ली को पहली बार नमो भारत कनेक्टिविटी देते हुए साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस कनेक्टिविटी के जरिए दिल्ली-मेरठ जाने वाले यात्री महज 40 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेंगे। बता दें कि अभी तक साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर का मार्ग चालू है, जिसमें 9 स्टेशन शामिल हैं। वहीं नए 13 किलोमीटर लंबा नया सेक्शन जुड़ने से इस रूट पर दो स्टेशन और बढ़कर 11 हो जाएंगे।

नमो भारत रैपिड ट्रेन के विस्तार में अब नए फेज में दो स्टेशन और जुड़ रहे हैं। इनमें से एक 6 किलोमीटर का अंडर ग्राउंड मार्ग भी शामिल है। बता दें कि यह पहली बार है, जब नमो भारत ट्रेन भूमिगत मार्ग पर चलेगी जिसका किराया न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपए है, जबकि प्रीमियम कोच के लिए यात्रियों को 225 रुपए खर्च करने होंगे। रविवार शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए इस रूट पर नमो भारत ट्रेनें हर 15 मिनट के बाद उपलब्ध होंगी।

नमो भारत रैपिड रेल परियोजना को पीएम गति शक्ति सेंट्रल मास्टर प्लान के साथ जोड़ा गया है, जिसका उद्देश्य लोगों की यात्रा को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाना है। अन्य ट्रेनों की तुलना में ये नमो भारत ट्रेन कितनी अलग हैं, तो इसका अंदाजा इसमें मिलने वाली सुविधाओं को देखकर ही लगाया जा सकता है। नमो भारत में महिलाओं, बुज़ुर्गों और विकलांग यात्रियों के लिए आरक्षित सीटें होने के अलावा खासतौर पर हर ट्रेन में महिलाओं के लिए आरक्षित एक कोच भी शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें