पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के बैंकों में लगे कैंप

शिकोहाबाद। बैंकों में पीएम स्वनिधि योजना के लंबित आवेदनों को स्वीकृत एवं ऋण वितरण करने के लिए नगरपालिका शिकोहाबाद के राजस्व निरीक्षक अजीत यादव और हमवीर सिंह व अन्य कर्मचारियों और बैंक के कर्मचारियों द्वारा बैंको में शहरी पथ विक्रेताओं पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिलाधिकारी के आदेशानुसार बैंकों में कैंप लगाए गए और जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि योजना के आवेदकों से फोन के द्वारा बात करके उनको संतुष्ट करें और जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मैं स्वयं भी ऐसे आवेदकों से फोन पर बात करूंगा जिसमें जिस बैंक शाखा के प्रबंधकों द्वारा आवेदक को परेशान व शोषण किया गया पाया जाता है। तो उनके विरुद्ध एफ. आई .आर दर्ज कराई जाएगी।जिलाधिकारी की नाराजगी को देखते हुए नगरपालिका शिकोहाबाद के अधिशासी अधिकारी अबधेश कुमार ने अपने सभी राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों को बैंकों में कैम्प लगाने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें