मध्य प्रदेश में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा का नियमित संचालन शुरू

भोपाल : मध्य प्रदेश केएयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटकों को त्वरित, सुगम और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई “पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा” का आज गुरुवार से नियमित संचालन प्रारंभ हो रहा है। आध्यात्मिक, इको पर्यटन और वन्यजीव पर्यटन स्थलों के बीच तेज और सहज हवाई संपर्क सुनिश्चित करते हुए इस नई सुविधा से पर्यटकों को कम समय में अधिक गंतव्यों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा और राज्य की पर्यटन क्षमता को नए आयाम प्राप्त होंगे। इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग तक की यात्रा अब मात्र 20–40 मिनट में संभव होगी, जबकि भोपाल से पचमढ़ी तक की यात्रा भी केवल एक घंटे में पूरी हो जाएगी।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मप्र के 70वें स्थापना दिवस पर एक नवंबर को भोपाल से “पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा” का शुभारंभ किया था। अब इसका नियमित संचालन आज से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश में अंतर-राज्यीय टूरिज्म हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। इस सेवा की बुकिंग www.flyola.in, https://air.irctc.co.in/flyola और https://transbharat.in/ पर उपलब्ध होगी।

अपर मुख्य सचिव शुक्ला ने बताया कि पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा मध्य प्रदेश के प्रमुख आध्यात्मिक, वन्यजीव, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों को एक एकीकृत हवाई नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने का अभिनव प्रयास है। कम समय में गंतव्य तक पहुंच और किफायती किराए जैसी विशेषताओं के कारण यह सेवा यात्रियों के अनुभव को अत्यंत सहज और आकर्षक बनाएगी। यह पहल हाई-वैल्यू टूरिज़्म, साहसिक पर्यटन और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित करेगी।

आध्यात्मिक सेक्टर: उज्जैन–ओंकारेश्वर के दर्शन अब मिनटों में, वह भी किफायती किराए परशुक्ला ने बताया कि आध्यात्मिक सेक्टर के अंतर्गत इंदौर–उज्जैन– ओंकारेश्वर मार्ग को जोड़ा गया है। इंदौर से उज्जैन तक 20 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया5 हजार रूपये, उज्जैन से ओंकारेश्वर तक 40 मिनट की उड़ान का किराया 6 हजार 500 रुपये और ओंकारेश्वर से इंदौर लौटने का किराया लगभग 5 हजार 500 रुपये रखा गया है। इस सेक्टर के माध्यम से श्रद्धालु एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दोनों ज्योर्तिलिंगों के दर्शन आसानी से कर सकेंगे।

इको टूरिज्म सेक्टर: भोपाल–मढ़ई–पचमढ़ी तक सहज, तेज और किफायती हवाई सुविधाउन्होंने बताया कि इको टूरिज्म सेक्टर में भोपाल से मढ़ई तक 40 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया 4 हजार रुपये तथा मढ़ई से पचमढ़ी तक 20 मिनट की उड़ान का किराया 3 हजार रुपये है। इसके अतिरिक्त भोपाल से पचमढ़ी के लिए एक घंटे की सीधी उड़ान भी उपलब्ध रहेगी, जिसका किराया 5 हजार रुपये प्रति यात्री है। पचमढ़ी में जॉय-राइड्स का विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिससे प्रकृति–आधारित अनुभव और भी आकर्षक बनेगा।

वाइल्डलाइफ़ सेक्टर: जबलपुर–कान्हा–बांधवगढ़ सहित प्रमुख स्थलों तक तेज हवाई पहुंचवाइल्डलाइफ़ सेक्टर में जबलपुर को कान्हा और बांधवगढ़ और से जोड़ा गया है। इनमें जबलपुर से मैहर की उड़ान का किराया 5 हजार रुपये, मैहर से चित्रकूट 2500 रुपये, जबलपुर से कान्हा 6,250 रुपये, बांधवगढ़ 3750 रुपये तथा अमरकंटक के लिए एक घंटे की उड़ान का किराया 5 हजार रुपये होगा। इस तेज कनेक्टिविटी से पर्यटक कम समय में अधिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें