14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह प्रदेशवासियों को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। पीएम मोदी 14 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा आएंगे, जहां वह यमुनानगर में थर्मल प्लांट की तीसरी इकाई और हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

यमुनानगर थर्मल प्लांट का उद्घाटन
पीएम मोदी यमुनानगर के दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे, जिसका शिलान्यास 14 फरवरी को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के राज्यस्तरीय समारोह में हुआ था। इस परियोजना को 7272 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि यह परियोजना मौजूदा 2*300 मेगावाट संयंत्र का विस्तार है, जिसे 52 महीने में पूरा किया जाएगा और 48 महीनों में इसका वाणिज्यिक संचालन शुरू हो जाएगा। इस इकाई से हरियाणा के घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो कर यह 3382 मेगावाट तक पहुंच जाएगी।

हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत भी करेंगे। हिसार एयरपोर्ट का विकास तीन चरणों में किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। हिसार में एकीकृत विमान हब बनाया जा रहा है, जिसमें 4200 एकड़ में हवाई अड्डा और 3000 एकड़ में समेकित विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्रीय हवाई यात्रा को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

भाजपा ने तैयारियां शुरू की
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के मद्देनजर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि पीए 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई