
कानपुर। शुक्रवार को अपना शहर स्मार्ट सिटी की कदमताल में एक कदम और बढ़ जाएगा। शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीएसए से जहां हजारों की भीड़ को संबोधित करेंगे, वहीं दो हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को कानपुर आ रहे हैं, वह करीब सत्तर मिनट कानपुर में रहेंगे। वह यहां पावर प्लांट और मेट्रो के विस्तार का इनॉगरेशन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर ठीक 11.32 पर सीएसए के हैलीपैड पर उतरा। यहां से सीएम सीओ ग्राउंड में होने वाली पीएम की जनसभा स्थल पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसभा स्थल पर आने-जाने वाले लोगों को किसी भी तरीके की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा- ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। जनसभा के दौरान शहर में जाम न लगे। लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचने के लिए सबसे नजदीक पार्किंग की व्यवस्था की जाए। सीएम योगी ने गर्मी से बचाव को लेकर हर ब्लॉक में पानी और कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के अंदर चल रही प्रस्तावित विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का शेड्यूल्ड कार्यक्रम समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने ट्रैफिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भी पुलिस कमिश्नर, डीएम, मंडलायुक्त से जानकारी की। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन पर सीएसए में बनाए गए हैलीपैड पर हैलीकॉप्टर दूसरे हैलीपैड पर उतरने की चर्चा रही, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि तीन हैलीपैड आसपास ही बनाए गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान इस तरह की गलती बेहद भारी पड़ सकती है।