बिहार में पीएम मोदी का युवाओं को दीवाली गिफ्ट, बोले- ‘हुनरमंद लोगों का हो सम्मान’

PM Modi Scheme in Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए योजनाओं की झड़ी लगा रहे हैं। इस कड़ी में भाजपा भी पीछे नहीं है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई योजना का शुभारंभ किया है, जिसके तहत युवाओं को आर्थिक सहायता और स्किल ट्रेनिंग का तोहफा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने आज बिहार के छात्रों से संवाद किया, जिसकी शुरुआत 62,000 करोड़ की महत्वपूर्ण परियोजना से की गई। इस बार के चुनाव में बिहार का युवा वर्ग निर्णायक भूमिका निभाएगा, इसलिए इस योजना का मकसद उन्हें सशक्त बनाना है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है जो किसी विशेष कोर्स में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। कोर्स पूरा करने के बाद, उन्हें अगले दो वर्षों तक मासिक भत्ता दिया जाएगा, ताकि बेरोजगारी के दौरान उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। इस सहायता राशि को सीधे उनके बैंक खातों में 1,000 रुपए मासिक के रूप में ट्रांसफर किया जाएगा।

इस योजना की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कर दी थी। उन्होंने कहा था कि लगभग 60,000 करोड़ रुपए के निवेश से देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों का विकास किया जाएगा और पीएम सेतु योजना की शुरुआत की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर बिहार में नई स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी किया, जो युवाओं को उद्योग-आधारित कोर्स कराकर रोजगार के लिए तैयार करेगी।

इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने बिहार में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को नए स्वरूप में लॉन्च किया, जिससे उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने वाले छात्रों को सुविधा मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत अब तक 3.92 लाख से अधिक छात्रों को 7,880 करोड़ रुपए से अधिक का लोन प्रदान किया जा चुका है।

युवाओं की क्षमताओं का आंकलन करने के लिए बिहार युवा आयोग का भी शुभारंभ किया गया है। इसमें 18 से 45 वर्ष के युवाओं को शामिल किया जाएगा, ताकि उनकी क्षमताओं का विकास हो सके।

यह योजनाएं बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य से शुरू की गई हैं, जो आगामी चुनाव में राजनीतिक दलों की प्रमुख रणनीति बन गई हैं।

यह भी पढ़े : हमास के राजी होते ही ट्रंप ने इजराइल को गाजा में कार्रवाई तुरंत रोकने को कहा



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें