श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अनुराधापुरा पहुंचे पीएम मोदी, रेलवे लाइन के सिग्नलिंग सिस्टम का किया शुभारंभ

अनुराधापुरा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह श्रीलंका के ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ जया श्री महा बोधि मंदिर का दर्शन किया।

इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने संयुक्त रूप से महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। यह परियोजना भारत सरकार की मदद से पूरी की गई है और इसका उद्देश्य श्रीलंका की रेलवे प्रणाली में सुधार करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के रेलवे ट्रैक का भी उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर एक ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के संकेत मिले।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अपने मित्र, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा के साथ अनुराधापुरा में।”

श्रीलंका के नागरिक रत्ना सेना ने इस आयोजन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि भारत और श्रीलंका के बीच गहरी दोस्ती है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर