पीएम मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का करेंगे शुभारंभ


हिसार : पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल पर 30 एकड़ में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है और चार अलग-अलग पार्किंग क्षेत्र बनाए जाएंगे। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई हैं।

14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर को भी किया जाएगा नमन
यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के दिन हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

भाजपा इस स्थान को मान रही है शुभ
पीएम मोदी ने 28 सितंबर 2024 को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान इसी स्थान पर एक बड़ी रैली की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस का हाल मध्य प्रदेश जैसा होने वाला है। नतीजा भी वैसा ही रहा, और हरियाणा में भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। अब भाजपा इस स्थान को शुभ मानते हुए दोबारा यहीं पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर