
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन गुरूवार को बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों को भी परखा।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से मुख्यमंत्री याेगी मड़ुवाडीह स्थित बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल के साथ बरेका गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। रेलवे और जिला प्रशासन के अफसरों से प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था, आम यात्रियों को इससे परेशानी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने खास तौर पर दिशा निर्देश दिया।
अफसरों ने रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, यातायात संचालन और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी। बताया गया कि प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था अभेद रहेगी। इसके लिए सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वाड की तैनाती की भी जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ मंच का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे प्रशासन और आरपीएफ अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा योजना को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान वाराणसी कमिश्नर एस राजलिंगम, डीआरएम आशीष जैन सहित अन्य अफसर और जनप्रतिनिधि भी मौजद रहे।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवंबर की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां प्रधानमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और शहर के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री यहीं रात्रि विश्राम करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस लौट आएंगे। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग तीन हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री को विदा करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वारणसी दौरे में सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास कर इसे फाइनल रूप दे दिया गया। बुधवार शाम बरेका खेल मैदान में बने तीन हेलीपैडों में से एक पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतार कर ट्रायल लैंडिंग का पूर्वाभ्यास किया गया। सेना और एसपीजी के अफसरों ने मैदान के आसपास का जायजा लिया और बरेका सिनेमाहाल भवन की छत पर दिशासूचक यंत्र (नेविगेशन उपकरण) भी स्थापित किया गया। सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधों की भी जांच की गई।













