PM मोदी 25 नवंबर को ज्योतिसर में करेंगे संबोधन, 14 हेक्टेयर में तैयार भव्य पंडाल

कुरुक्षेत्र (हरियाणा) : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर में भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। देश-प्रदेश ही नहीं, आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में संगत के पहुंचने की संभावना है। आयोजन की तैयारियाँ तेजी से जारी हैं।

ज्योतिसर तीर्थ से लगभग एक किलोमीटर दूर 170 एकड़ भूमि पर यह विशाल समागम आयोजित होगा। करीब 14 हेक्टेयर क्षेत्र में 200×700 मीटर का मुख्य पंडाल तैयार किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री मोदी संगत को संबोधित करेंगे। इसी पंडाल में पटियाला के 350 स्कूली बच्चे गुरमुखी में कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही 30×60 मीटर में गुरु तेग बहादुर जी और उनके परिवार के जीवन पर आधारित भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें उनके बचपन, धर्मनगरी में किए गए कई प्रवास, समाज सुधार के लिए किए गए कार्य तथा शहादत को विस्तार से दर्शाया जाएगा।

मुख्य पंडाल के दोनों ओर बड़े लंगर हॉल बनाए जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 15 हजार श्रद्धालु बैठ सकेंगे। पंडाल के निकट प्रधानमंत्री के लिए हेलिपैड और वीवीआईपी लॉज भी तैयार किए जा रहे हैं। पार्किंग सहित तमाम व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित तरीके से की जा रही हैं। समागम के लिए ज्योतिसर व इंदबड़ी के किसानों की लगभग 170 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है, जिसके लिए किसानों को किराए के रूप में भुगतान किया गया है। पिछले तीन दिनों से सैकड़ों कारीगर पंडाल तैयार करने में जुटे हैं। प्रशासन प्रवेश पास सहित सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर रहा है।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
एसपी नीतिश अग्रवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जाएगा और पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रहेगी। सुरक्षा एजेंसियाँ पिछले कई दिनों से स्थल का निरीक्षण कर रही हैं।

कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक: सुभाष सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने रतगल गुरुद्वारा साहिब और नीलधारी गुरुद्वारा साहिब पिपली में आयोजित कार्यक्रमों में बताया कि प्रधानमंत्री शहीदी दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी शामिल होंगे। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री की उपस्थिति इस महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगी और वे प्रदेशवासियों को कई नई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

जिले में 25 नवंबर तक गुरु साहिब के आदर्शों से प्रेरित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत 8 नवंबर को सिरसा के रोडी, 11 नवंबर को पंचकूला के मढ़ावाला, 14 नवंबर को फरीदाबाद और 18 नवंबर को यमुनानगर के साढ़ौरा से शहीदी यात्राएँ निकाली जाएँगी, जो 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंचकर समापन होंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें