पीएम मोदी आज दिल्ली कैंट में NCC पीएम रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। इस साल गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2361 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें 917 बालिका कैडेट हैं। संख्या के हिसाब से बालिका कैडेट्स की अब तक की सर्वाधिक भागीदारी है।

पीएम रैली में इन कैडेट्स की भागीदारी नई दिल्ली में महीने भर चलने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के सफल समापन का प्रतीक होगी। इस वर्ष की एनसीसी पीएम रैली की विषय ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ है। इस दौरान 800 से अधिक कैडेट राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की वचनबद्धता को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन