पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, 2014 में युवराज ने मेरा हेलीकॉप्टर रोका था

पंजाब में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम ने वर्ष 2014 की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनके हेलीकॉप्‍टर को पंजाब में इसलिए रोका गया क्‍योंकि युवराज अमृतसर के लिए उड़ान भर रहे थे. पीएम ने कहा कि बीजेपी की ओर से 2014 के आम चुनाव में पीएम प्रत्‍याशी घोषित किए जाने के बाद जब वे प्रचार के लिए पंजाब गए थे उस समय यह घटना हुई थी. पंजाब में रविवार को होने वाली वोटिंग के पहले जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा नाम पीएम उम्‍मीदवार के रूप में घोषित किया गया था. प्रचार के लिए मुझे पठानकोट और हिमाचल जाना था लेकिन मेरे हेलीकॉप्‍टर को उड़ान की इजाजत नहीं दी गई क्‍योंकि युवराज (आशय राहुल गांधी से) भी अमृतसर में थे. कांग्रेस की विपक्ष को काम करने की इजाजत नहीं देने की आदत है.’  

बता दें, पीएम का यह बयान ऐसे समय आया है जब पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी के हेलीकॉप्‍टर को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से टेकऑफ की इजाजत नहीं दी गई. कथित तौर पर पीएम की यात्रा के दौरान ‘नो फ्लाई जोन’ होने के कारण ऐसा किया गया. चन्‍नी को राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए होशियारपुर जाना था, हालांकि राहुल के हेलीकॉप्‍टर को होशियारपुर में लैंडिंग की इजाजत दे दी गई. सीएम चन्‍नी ने कहा था, ‘मैं सुबह 11 बजे उना में था लेकिन पीएम मोदी के मूवमेंट के कारण अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई. मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली अटेंड नहीं कर पाया. ‘

जालंधर की रैली के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस की सरकारें एक परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलती हैं.’पीएम ने कांग्रेस पर अमरिंदर सिंह के नेतृत्‍व वाली सरकार को चलाने में बाधा डालने, इसे रिमोट कंट्रोल से चलाने की कोशिश करने के बाद ‘कैप्‍टन’ को अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा, ‘आज आप कांग्रेस की हालत देखिए. यह पार्टी टूट रही है, इनमें अपने नेता ही इसको ‘बेनकाब’ कर रहे हैं. जिस पार्टी में इतनी ज्‍यादा अंदरूनी लड़ाई हो, वह पंजाब को स्थिर सरकार नहीं दे सकती. ‘ पीम ने कहा कि रविवार  को पंजाब नई सरकार के लिए वोट करेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें