
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को गुजरात के नर्मदा जिले में जनजातीय गौरव दिवस पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:45 बजे देवमोगरा मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे, फिर दोपहर ढाई बजे के करीब देदियापाड़ा पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 1,900 करोड़ रुपये की लागत से बने 42 आदिवासी छात्रों के एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही 228 बहुउद्देश्यीय केंद्र सामुदायिक गतिविधियों के हब बनेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री 748 किलोमीटर नई सड़कों का शिलान्यास करेंगे। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 14 ट्राइबल मल्टी मार्केटिंग सेंटर बनेंगे। वे 50 नए एकलव्य मॉडल स्कूलों की आधारशिला रखेंगे, जिनकी लागत 2,320 करोड़ रुपये से अधिक है।
इस मौके पर असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ में सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंस और मणिपुर के इंफाल में ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट की इमारत आदिवासी संस्कृति संरक्षण के लिए खोली जाएगी। गुजरात के 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 बसें रवाना होंगी।














