PM मोदी ने राहुल पर साधा निशाना : कहा – भगवान राम से तकलीफ है तो निषाद राज के मंदिर ही चले जाओ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले सहरसा में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सनातन धर्म का लगातार अपमान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में छठ पूजा से लेकर अयोध्या तक की चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी के बेगूसराय में मछली मारने की खबरें आईं, लेकिन अयोध्या में निषाद राज के मंदिर में वह कभी नहीं जाते। उन्होंने कहा, “अगर भगवान राम से परेशानी है, तो कम से कम निषाद राज जी, शबरी माता या वाल्मीकि जी के मंदिर में ही माथा टेक आओ।”

शिक्षा पर ज्ञान देने वालों को घेरा मोदी ने
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पांच साल में ग्रेजुएशन पूरा कर पाते हैं, वे आज बिहार को शिक्षा पर भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता जमीन से पूरी तरह कट चुके हैं। कांग्रेस के ‘नामदार’ नेता आज फिर कह रहे हैं कि दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी तो बिहार में नालंदा जैसा विश्वविद्यालय बनाएंगे।

नालंदा विश्वविद्यालय का उदाहरण देकर कांग्रेस पर प्रहार
पीएम मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी, तब उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के लिए सिर्फ 20 करोड़ रुपये दिए, जो एक गांव के स्कूल के लिए भी पर्याप्त नहीं होते। वहीं, एनडीए सरकार ने नालंदा विश्वविद्यालय के लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट दिया और आज वहां 21 से अधिक देशों के छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

“बिहार में शिक्षा का गौरव लौटेगा” — मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनके शासन में स्कूलों पर ताले लगते थे, वे अब शिक्षा सुधार की बातें कर रहे हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को फिर से गौरवशाली बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की जोड़ी अब विकास नहीं, सिर्फ एक-दूसरे से लड़ने में व्यस्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें