लोकसभा में बोले पीएम मोदी: ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया ने भारत को नहीं रोका, पाकिस्तान को दी चेतावनी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तार से जवाब देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक जैसे जवाबी एक्शन को दुनिया के किसी भी देश ने न तो रोका और न ही आलोचना की। पीएम ने यह बयान उन आलोचकों को जवाब देने के रूप में दिया जो यह दावा करते रहे हैं कि उन्हें “एक फोन कॉल” के बाद सीजफायर करना पड़ा।

दुनिया के नेताओं ने भारत पर कोई दबाव नहीं बनाया: पीएम

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने बताया कि 9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति का फोन आया था, लेकिन उस समय वे सेना के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में व्यस्त थे। बाद में फोन उठाने पर उन्हें बताया गया कि पाकिस्तान एक बड़ा हमला करने की योजना बना रहा है। पीएम मोदी ने जवाब में सख्त लहजे में कहा – “अगर पाकिस्तान ने ऐसा कुछ सोचा है, तो इसकी उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

सेना ने आतंकियों को निशाना बनाया, पाकिस्तान को तुरंत जानकारी दी

विपक्ष के उस सवाल पर, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाकिस्तान को पहले से सूचना देने का मुद्दा उठाया था, पीएम मोदी ने कहा कि भारत का ऑपरेशन केवल आतंकियों, उनके आकाओं और उनके ठिकानों के खिलाफ था। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन पूरा होते ही सेना ने पाकिस्तान को सूचित कर दिया कि हमला आतंकवादियों के खिलाफ था, ताकि किसी गलतफहमी की गुंजाइश न रहे।

कांग्रेस पर तंज: वीरता पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के वीर जवानों के शौर्य को विपक्ष से वह समर्थन नहीं मिला, जिसकी उम्मीद की जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न केवल सवाल उठाए बल्कि पहलगाम जैसी घटनाओं में भी अपनी राजनीतिक संभावनाएं खोजीं। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।

‘हेडलाइन नहीं, दिल जीतिए’: विपक्ष को नसीहत

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाकर मीडिया की सुर्खियां बटोरना चाहता है, लेकिन इस तरह वे देशवासियों के दिल नहीं जीत सकते। उन्होंने दोहराया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख पर अडिग है और भविष्य में भी आतंकी ठिकानों को जवाब दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल