संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी बोले- ‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए..’, जानें 10 बड़ी बातें

Parliament Winter Session : सोमवार से भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने युवा सांसदों को नई ऊर्जा और नये दृष्टिकोण का अवसर देने पर बल दिया।

उन्होंने कहा, “हमें युवा सांसदों की नई पीढ़ी को मौके देने चाहिए। सदन को उनके अनुभवों से लाभ होना चाहिए, और इस सदन के माध्यम से देश को भी उनके नए नजरिए से फायदा होना चाहिए। हमें जिम्मेदारी की भावना से काम करने की जरूरत है। संसद ड्रामा करने की जगह नहीं है, यह काम करने की जगह है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत ने लोकतंत्र को जीया है और यह बात बार-बार साबित हुई है। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “बिहार में मतदान का जो विक्रम हुआ, वह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। माताओं-बहनों की भागीदारी बढ़ रही है, यह नई आशा और विश्वास पैदा करती है।”

मीडिया को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र, संसद देश के लिए क्या सोच रही है, क्या करना चाहती है और क्या करने वाली है, इन मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए। विपक्ष को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, “पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आना चाहिए। दुर्भाग्यवश, कुछ दल अभी भी पराजय को पचा नहीं पा रहे हैं। बिहार के नतीजों को समय हो गया है, लेकिन बयानबाजी से लगता है कि पराजय ने उन्हें परेशान कर रखा है।”

प्रधानमंत्री ने युवाओं को अवसर देने की बात दोहराते हुए कहा कि सदन को उनके अनुभवों का लाभ और देश को उनके नए नजरिए का फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें जिम्मेदारी की भावना से काम करना चाहिए। संसद ड्रामा करने की जगह नहीं है, यह काम करने की जगह है।”

उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति का भी जिक्र किया। कहा, “जिस गति से आज भारत की आर्थिक स्थिति नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रही है, उससे विकसित भारत के लक्ष्य की ओर हम और अधिक विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यह नई ताकत और नई ऊर्जा का संचार करता है।”

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि लोकतंत्र की मजबूती और अर्थव्यवस्था की स्थिरता दोनों ही विश्व की नजर में हैं। उन्होंने कहा, “भारत ने सिद्ध कर दिया है कि डेमोक्रेसी डिलिवर कर सकती है।”

यह भी पढ़े : लखनऊ में निर्मला गिरफ्तार! हिंदू बनकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, बलिया में तीन शादियां कर बनाई थी फर्जी पहचान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें