आजादी की लड़ाई में राष्ट्रगीत ने भरा जोश… ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक डाक टिकट और सिक्का

Vande Mataram : राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान, पीएम मोदी ने स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।

अपने भाषण में, पीएम मोदी ने कहा, “वंदे मातरम, ये शब्द एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है। वंदे मातरम, ये शब्द मां भारती की साधना है, मां भारती की आराधना है। वंदे मातरम, ये शब्द हमें इतिहास में ले जाता है, ये हमारे वर्तमान को नए आत्मविश्वास से भर देता है, और हमारे भविष्य को ये नया हौसला देता है कि ऐसा कोई संकल्प नहीं जिसकी सिद्धि न हो सके, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे हम भारतवासी पा न सकें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि “वंदे मातरम” का यह उत्सव भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और समर्पण का संदेश देता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह गीत सदियों से भारत की आत्मा का अभिन्न हिस्सा रहा है और अब इसे नई पीढ़ी के बीच और अधिक प्रेरणा के साथ प्रसारित किया जाएगा।

यह भी पढ़े : पुलिस वर्दी में ठग ने रचा नया जाल : थाने का झांसा देकर टेंट हाउस मालिक से ठगे दो भगोने, रिक्शा चालक का नंबर भी फर्जी!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें