पीएम मोदी नागपुर पहुंचे, आरएसएस संस्थापक हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि

नागुपर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज नागपुर में आगमन हुआ है, जहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ मुख्यालय का दौरा करेंगे। यह दौरा पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से संघ मुख्यालय में उनका पहला दौरा है, और इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी के आगमन से पूरे विदर्भ क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। उनके स्वागत के लिए 47 विभिन्न स्थानों पर तैयारियां की गई हैं।

दौरे के दौरान, पीएम मोदी ने डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाकर आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और महान नेता माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम से न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में बल्कि संघ के अनुयायियों में भी ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई