सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में PM मोदी, ज्योतिर्लिंग का किया अभिषेक और दर्शन-पूजन….देखें VIDEO


सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने के लिए गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सोमनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उनके स्वागत में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों के दोनों ओर मौजूद रहे। लोगों ने हाथ हिलाकर और नारों के जरिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है कि देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ महादेव का पहला स्थान माना जाता है। सोमनाथ मंदिर की स्थापना के 1000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य सरकार और मंदिर ट्रस्ट की ओर से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है।

कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ में आयोजित भव्य ड्रोन शो के भी साक्षी बनेंगे। स्वाभिमान पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना हुआ है और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इससे पहले गृहराज्य गुजरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री का विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सड़क किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री के आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए खुशी जाहिर की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें