पीएम मोदी मॉरीशस दौरे पर : भारत – मॉरीशस रिश्तों पर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 एवं 12 मार्च को मॉरीशस के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेंगे। मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस 12 मार्च को है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में भारतीय सेना की एक टुकड़ी तथा भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री ने पिछली बार 2015 में मॉरीशस की यात्रा की थी। अपने मॉरीशस प्रवास के दौरान वह मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से विचार विमर्श करेंगे। वह अन्य प्रमुख नेताओं और विशिष्ट व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत