मुद्रा योजना के लाभार्थियों से मिले पीएम मोदी, बोले- ‘दोगुनी हो गई कमाई’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनके साथ अपने आवास पर बातचीत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि वह इस योजना के तहत उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को सुनकर प्रसन्न हैं। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने पूरे भारत से मुद्रा योजना के लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था। उन्होंने इस योजना के माध्यम से अपने जीवन में आए बदलावों के बारे में रोचक और प्रेरणादायक कहानियाँ साझा की।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज, जब हम मुद्रा योजना के 10 साल पूरे कर रहे हैं, तो मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिनके जीवन में इस योजना के कारण परिवर्तन आया है। इस दशक में मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है और ऐसे लोगों को सशक्त किया है, जिन्हें पहले वित्तीय सहायता से वंचित रखा गया था। यह दर्शाता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।”

मुद्रा योजना को देश के युवा वर्ग के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुद्रा योजना मोदी के लिए नहीं है, बल्कि यह योजना देश के नौजवानों के लिए है। हमारे देश में बहुत कम लोग जानते हैं कि किस तरह चुपचाप एक क्रांति हो रही है।”

इस दौरान कई लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा की। एक लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन के माध्यम से उन्होंने पेट के कारोबार की शुरुआत की, जिससे उन्हें अपार लाभ हुआ। वहीं एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन से उन्होंने अपना व्यवसाय सेट-अप किया और अब उनका सालाना टर्नओवर 12 लाख से बढ़कर 50 लाख तक पहुंच गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया और अपने अनुभव को साझा किया।

मुद्रा योजना ने विभिन्न क्षेत्रों में छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ और आर्थिक स्थिति में सुधार आया। पीएम मोदी ने इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए समर्पण और मेहनत को सराहा और इसे भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर