राष्ट्राध्यक्ष की मौजूदगी में पीएम मोदी ने किया दोस्ताना मजाक…हंसते-हंसते लोगों…

एक बड़े वैश्विक मंच पर दूसरे राष्ट्राध्यक्ष की मौजूदगी में पीएम मोदी ने की ऐसी दोस्ताना चुहल कि लोग हंसते रह गए। दो दिन से गुजरात के दौरे पर साथ मौजूद WHO प्रमुख के साथ PM Narendra Modi ने कई स्तर पर साझेदारी ही नहीं बढ़ाई बल्कि आपसी दोस्ती को भी नया मुकाम दे दिया। उन्होंने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में Dr Tedros Ghebreyesus को गुजराती में नया नाम ‘तुलसी भाई’ दे दिया। इसके बाद ऐसी रही घेबरिसिस और दूसरे लोगों की प्रतिक्रिया दी हैं।

ऐसे किसी भी वैश्विक कार्यक्रम में होता है, सब कुछ पूरी औपचारिकता से चल रहा था। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मौका था पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में निवेश और इनोवेशन पर वैश्विक सम्मेलन Global AYUSH Investment & Innovation Summit का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ ही WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस घेबरिसिस भी मंच पर मौजूद थे।

पीएम मोदी की इस बात से हैरान लोग

पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को अचानक हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि टेड्रोस उनके बहुत पुराने दोस्त हैं। इस बार गुजरात में मिले हैं तो कह रहे हैं कि वे तो पूरी तरह गुजराती रंग में रंग गए हैं। उन्होंने गुजराती नाम देने का भी अनुरोध किया है।

‘तुलसी भाई’ टेड्रोस इस मौके का लिया आनंद

पीएम मोदी ने बात यहीं खत्म नहीं की। कुछ क्षणों के विराम के बाद कहा कि उन्होंने टेड्रोस के अनुरोध पर फैसला किया है कि उन्हें नया नाम दे दिया जाए। उनके लिए नया गुजराती नाम होगा ‘तुलसी भाई’। टेड्रोस इस मौके का खूब आनंद लेते दिखे। पीएम की हिंदी भले नहीं समझते हों, लेकिन वहां मौजूद लाइव अनुवाद की मदद से वे कुछ क्षणों में ही सारी बात समझ जा रहे थे।

पीएम मोदी ने टेड्रोस को दिया नया नाम

पीएम मोदी ने जब उन्हें नया नाम दिया तो काफी देर तक खुल कर हंसते रहे। मॉरिशस के पीएम और मंच पर मौजूद भारतीय मंत्रियों के साथ ही दर्शकों में मौजूद विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और आम लोगों ने भी इस मौके का खूब आनंद उठाया।

तुलसी का भारत में बहुत महत्व

मोदी ने कहा कि तुलसी का भारत में बहुत महत्व है और यह आरोग्य से जुड़ा है। यहां तक कि लोगों के घरों में इसकी खास जगह होती है। पीएम ने यहां तक कहा कि दीपावली के बाद हमारे यहां तुलसी विवाह भी होता है। डब्लूएचओ प्रमुख के तौर पर टेड्रोस आरोग्य के काम से ही जुड़े हैं। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने समारोह स्थल पर टेड्रोस का स्वागत करते समय भी काफी देर तक बातचीत की थी। इससे एक दिन पहले भी गुजरात के जामनगर में डब्लूएचओ के कार्यक्रम के दौरान दोनों साथ थे।

खास बात है कि पिछले दिनों कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को ले कर डब्लूएचओ और भारत के बीच विवाद की खबरें आई थीं। वैश्विक संगठन का कहना था कि भारत अपनी मौत के आंकड़ों को कई गुना कम कर के दिखा रहा है और वैश्विक आंकड़े जारी करने पर अंतिम सहमति नहीं दे रहा। भारत सरकार ने डब्लूएचओ की गणना को पूरी तरह गलत बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें