पीएम मोदी मॉरिशस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना, ‘राष्ट्रीय दिवस समारोह’ के होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली : पीएम मोदी आज से मॉरिशस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान भारत-मॉरीशस के आर्थिक संबंधों की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

मॉरिशस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यात्रा अतीत की नींव पर दोनों देशों के बीच संबंधों में नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी।

अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे मॉरिशस के अपने समकक्ष नवीन रामगुलाम के साथ सिविल सेवा कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे। इस भवन का निर्माण लगभग 4.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से पूरा हुआ है।

इस परियोजना के लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। वे क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र और 20 सामुदायिक परियोजनाओं का भी ई-उद्घाटन करेंगे। इनका निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इन सामुदायिक परियोजनाओं में खेल-संबंधी बुनियादी ढांचा भी शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई