मालदीव के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

माले, मालदीव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन की अहम यात्रा पूरी करने के बाद दो दिवसीय दौरे पर मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं। वे मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मालदीव 26 जुलाई को अपनी आजादी की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी आज विदेश दौरे के दूसरे चरण में मालदीव पहुंचेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उनकी मौजूदगी में भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।यह उनका तीसरा मालदीव दौरा होगा। इससे पहले मोदी साल 2018 और 2019 में मालदीव गए थे।

खास बात यह है कि मालदीव में मोहम्मद मोइज्जू के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का यह दौरा होगा। मुइज्जू नवंबर 2023 में राष्ट्रपति बने थे, उसके बाद से किसी विदेशी नेता की यह पहली आधिकारिक यात्रा है।

भारत विरोधी तेवर के साथ सत्ता में आए मोहम्मद मोइज्जू के कार्यकाल के शुरुआती कुछ महीनों में भारत-मालदीव के संबंध काफी तल्ख हो गए थे। लेकिन अक्टूबर 2024 में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हुआ जब मुइज्जू की भारत यात्रा के दौरान भारत ने मालदीव के लिए 750 मिलियन डॉलर की करेंसी स्वैप डील की। इससे मालदीव को फॉरेन करेंसी की कमी से निपटने में मदद मिली।

यह भी पढ़े : मणिपुर में 6 महीने और लागू रहेगा राष्ट्रपति शासन, संसद में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल