PM मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट उद्घाटन, व्यापार-पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के पहले चरण का औपचारिक उद्घाटन किया। दोपहर करीब 3:30 बजे नवी मुंबई पहुंचे पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का walkthrough किया और फिर इसे राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि यह परियोजना मुंबई को दुनिया के प्रमुख मल्टी-एयरपोर्ट हब्स में बदल देगी। इस 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बने ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट से मुंबई की मौजूदा हवाई अड्डे पर दबाव कम होगा, साथ ही मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और कनेक्टिविटी को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा।

परियोजना की प्रमुख विशेषताएं

एनएमआईए, जो अदाणी ग्रुप (74% हिस्सेदारी) और महाराष्ट्र सरकार की सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सीआईडीसीओ, 26% हिस्सेदारी) के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित हो रहा है, भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है। पहले चरण में एकल टर्मिनल के साथ शुरू हो रहा यह हवाई अड्डा दिसंबर 2025 से कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू कर देगा। पूर्ण क्षमता पर यह सालाना 90 मिलियन यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को हैंडल करने में सक्षम होगा।

एयरपोर्ट की वास्तुकला ‘कमल’ थीम पर आधारित है, जिसमें 12 स्कल्प्चरल कॉलम्स कमल की पंखुड़ियों की तरह डिजाइन किए गए हैं और 17 मेगा कॉलम्स छत को सहारा देते हैं। आधुनिक सुविधाओं में ऑटोमेटेड पीपल मूवर (एपीएम) सिस्टम शामिल है, जो चारों टर्मिनल्स को जोड़ेगा और पैसेंजर्स को आसान इंटर-टर्मिनल ट्रांसफर देगा। यह भारत का पहला मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट-लिंक्ड एयरपोर्ट होगा, जो एक्सप्रेसवे, हाईवे, मेट्रो रेल, सबअर्बन ट्रेनों और वॉटर टैक्सी से जुड़ेगा। कुल चार टर्मिनल्स के पूर्ण विकास पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

आर्थिक प्रभाव और उम्मीदें

इस उद्घाटन से मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में हवाई यातायात की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। चत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) के साथ मिलकर एनएमआईए मुंबई को टोक्यो, लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों की श्रेणी में लाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे कोंकण का पर्यटन फलेगा, जबकि पुणे और मुंबई के बीच कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में तेजी आएगी। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर इसे ‘विकसित मुंबई’ की दिशा में बड़ा कदम बताया।

अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी की महाराष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा (8-9 अक्टूबर) के दौरान एनएमआईए के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई। इनमें शामिल हैं:

  • मुंबई मेट्रो लाइन-3 का चरण 2बी: अचर्य अत्रे चौक से कफ परेड तक 12,200 करोड़ रुपये की यह लाइन पूर्ण रूप से चालू हो गई। 33.5 किमी लंबी एक्वा लाइन अब प्रतिदिन 13 लाख यात्रियों को सेवा देगी।
  • मुंबई वन इंटीग्रेटेड मोबिलिटी ऐप: एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर मेट्रो, लोकल ट्रेन, बस और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जोड़ने वाला यह ऐप यात्रियों को आसानी देगा।
  • शॉर्ट-टर्म एम्प्लॉयेबिलिटी प्रोग्राम (स्टेप): महाराष्ट्र के 400 सरकारी आईटीआई और 150 टेक्निकल हाई स्कूलों में लागू यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम 2,500 नए ट्रेनिंग बैच शुरू करेगा, जिसमें महिलाओं के लिए 364 विशेष बैच शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें