PM Modi Gujarat Visit : भावनगर में पीएम मोदी ने किया रोड शो, 34 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

PM Modi Gujarat Visit : गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य को 34,200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इससे पहले, पीएम ने ‘समुद्र से समृद्धि’ प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और सागर से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली।

प्रदर्शनी में पहुंचने से पहले, प्रधानमंत्री ने भावनगर में रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग सड़क की दोनों तरफ खड़े थे, जिन्होंने हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी लोगों के अभिवादन स्वीकार किए।

पीएम ने कहा, “17 सितंबर को आप सबने अपने नरेंद्र भाई को जो शुभकामनाएं भेजी हैं, देश और दुनिया से जो मुझे शुभकामनाएं मिली हैं, व्यक्तिगत तौर पर सबका धन्यवाद करना संभव नहीं है। लेकिन भारत के कोने-कोने से, विश्वभर से ये जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वो मेरी बहुत बड़ी संपत्ति है, मेरी सबसे बड़ी ताकत है। इसीलिए, मैं आज सार्वजनिक रूप से देश और विश्व के सभी महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

यह भी पढ़े : Bihar Politics : प्रशांत किशोर ने NDA के चार बड़े नेताओं पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जानिए कौन हैं नेता?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें