‘कांटा तो निकालकर रहेंगे…’, गांधीनगर में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, बोले- ‘कैमरे में पाक ने खुद दिए सबूत’

गांधीनगर, गुजरात। पीएम मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में एक भव्य रोड शो किया, जिसमें हजारों समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान मोदी ने भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से माहौल को गर्जना से भर दिया। यह कार्यक्रम पाकिस्तान में 7 मई को किए गए आतंकी हमलों के बाद पीएम मोदी की गुजरात में पहली यात्रा है, जो देश की सुरक्षा और विकास के प्रति उनके प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

रोड शो के बाद, महात्मा मंदिर में आयोजित एक विशेष समारोह में, प्रधानमंत्री ने कुल 5536 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं, जिनसे गुजरात के विकास को नई गति मिलेगी।

उद्घाटन के बाद अपने भाषण में, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमने बस पहलगाम का बदला लिया है। जो आतंक का कांटा है, उसे जड़ से मिटाना ही होगा।” पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कठोर नीति को दोहराते हुए कहा कि आतंक का कांटा जितना ही जड़ से निकाला जाएगा, देश सुरक्षित और मजबूत रहेगा।

उन्होंने आगे कहा, “शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन यदि एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। इसलिए हमने तय किया है कि हम उस कांटे को निकालकर रहेंगे।” पीएम मोदी की इस यात्रा और उनके भाषण ने समर्थकों में देशभक्ति का जज़्बा भर दिया है और सुरक्षा एवं विकास के प्रति उनके संकल्प को मजबूत किया है।

यह भी पढ़े : मुंबई में मानसून बेईमान! देर रात जमकर बरसे मेघ, रेलवे ट्रैक बना स्वीमिंग पूल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

यूपी में मनरेगा कार्यों में धांधली पर नपेंगे ADO राजस्थान से गुवाहाटी भेजा गया धनिया से भरा ट्रक गाजियाबाद में गायब शशि थरुर के नेतृत्व मे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी भारत के दौरे पर पहुंचे मालदीव के विदेश मंत्री