केंद्रीय मंत्री के घर पर पीएम मोदी ने मनाया पोंगल, कहा- ये अब ग्लोबल पर्व

PM Modi Celebrate Pongal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोंगल का त्योहार मनाया है। इस मौके पर पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के घर पहुंचे और वहां सभी रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति, परिवार और समाज के बीच संतुलन स्थापित करने का मार्ग दिखाता है।

पीएम मोदी ने मनाया पोंगल का त्योहार

पीएम मोदी ने इस त्योहार के अवसर पर तमिल रीति-रिवाजों से पूजा की। इसके बाद गाय और उनके बछड़े को चारा खिलाया और उनकी माला पहनाकर पूजा की।

प्रधानमंत्री ने इस त्योहार के महत्व को बताते हुए कहा, “यह त्योहार (पोंगल) प्रकृति, परिवार और समाज के बीच संतुलन स्थापित करने का मार्ग दिखाता है। इस समय देश के विभिन्न भागों में लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और अन्य त्योहारों का उल्लास है। भारत और दुनिया भर में रहने वाले सभी तमिल भाइयों और बहनों को मेरी ओर से पोंगल और सभी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं।”

तमिल संस्कृति पूरे भारत की विरासत

प्रधानमंत्री मोदी ने पोंगल के पर्व पर कहा, “मेरे लिए यह भी बहुत सुखद अनुभव रहा कि पिछले वर्ष मुझे तमिल संस्कृति से जुड़ी कई कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला। मैंने तमिलनाडु के हजार वर्ष पुराने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना की। वाराणसी में काशी तमिल संगम के दौरान, मैं हर पल सांस्कृतिक एकता की ऊर्जा से जुड़ा रहा।”

उन्होंने आगे बताया, “जब मैं पंबन पुल के उद्घाटन के लिए रामेश्वरम गया, तो मैंने तमिल इतिहास की महानता को फिर से देखा। हमारी तमिल संस्कृति पूरे भारत की साझा विरासत है। यह पूरी मानवता की भी साझा विरासत है। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना, जो मैं अक्सर बोलता हूं, वह पोंगल जैसे त्योहारों से और भी मजबूत होती है।”

यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : कुलदीप सेंगर के समर्थन में उतरा ये समाज, लोग बोले- ‘पीड़िता ने जननायक को फंसाया’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें