PM Modi Bihar Visit : गयजी पहुंचे पीेएम मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार बोले- ‘पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया, हमने कानून का राज बनाया’

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को बिहार के गया जी पहुंचे। वे सुबह 11 बजे पहुंचे और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिसमें बेगूसराय में ऑंटा-सिमरिया गंगा पुल (एनएच-31) का उद्घाटन भी शामिल है। दोपहर में वे कोलकाता पहुंचेंगे और वहां नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन में यात्रा करेंगे, इसके बाद शाम को परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए, औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेंद्र पुल पर शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है और पटना से बेगूसराय जाने तथा लखीसराय से पटना आने के रूट में बदलाव किया गया है। सिमरिया के चारों ओर 5 किलोमीटर तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। ट्रैफिक प्लान के तहत, औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेंद्र पुल पूरी तरह से ब्लॉक किए गए हैं।

ट्रैफिक में बदलाव के अनुसार, पटना से बेगूसराय जाने वाले वाहन एनएच-31 एनयू फोरलेन, शिवनार मोड़, मोकामा बाजार, औंटा और हथिदह होते हुए साहेबपुर कमाल और मुंगेर जाएंगे। वहीं, लखीसराय से पटना आने वाले वाहन बड़हिया, हथिदह, औंटा, मोकामा बाजार, शिवनार मोड़ और एनएच-31 का उपयोग कर पटना पहुंचेंगे। सिमरिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

सुरक्षा के मद्देनजर, 5 किलोमीटर परिधि में किसी भी ड्रोन, हॉट एयर बैलून, मोटर्स पैराग्लाइडर, पावर ग्लाइड जैसे फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर पूरी तरह रोक है। कार्यक्रम स्थल पर बैग, पर्स, पानी की बोतल, माचिस, लाइटर, धारदार वस्तु, अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र और पटाखा आदि लाना वर्जित है।

यह भी पढ़े : ‘मैं चोर नहीं…’ अफवाह बनी जानलेवा! व्यापारी को चोर समझकर पीटा, 25 लोगों पर FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें