पीएम मोदी को ‘कुख्यात वोट चोर’ बताने पर भड़के भाजपा नेता, राहुल गांधी पर मुकदमे की मांग

कन्नौज। देश की राजनीति में सोशल मीडिया एक बार फिर गरमाया हुआ है। इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ “कुख्यात वोट चोर” लिखकर पोस्ट वायरल किए जाने के बाद कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कन्नौज जिले में भाजपा नेताओं ने इस वायरल पोस्ट को प्रधानमंत्री का अपमान और षड्यंत्र करार देते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।

मंगलवार को बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और इंडियन नेशनल कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और उन्हें बदनाम करने की हर कोशिश जनभावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है।

कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर देशभर के करोड़ों नागरिकों का अपमान किया गया है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस नेताओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।पार्टी नेताओं ने साफ कहा कि यह विवाद केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है बल्कि सीधे-सीधे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच और राजनीति को दर्शाता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

कन्नौज में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का यह आक्रोश एक बार फिर जिले की राजनीति को गरमा गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। दूसरी ओर, कांग्रेस की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह विवाद एक बार फिर साबित करता है कि आने वाले चुनावी मौसम में सोशल मीडिया की लड़ाई और तीखी होगी।

एक ओर भाजपा इसे प्रधानमंत्री के अपमान का मुद्दा बना रही है, वहीं कांग्रेस इस पोस्ट पर अब तक खामोश है। कन्नौज में भाजपा का यह आक्रोश आने वाले दिनों में राजनीतिक तापमान और बढ़ाने वाला है।

यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें