प्रधानमंत्री ने महिलाओं को अपनी प्रेरणादायी जीवन यात्राएं साझा करने के लिए किया प्रोत्साहित

  • 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट कुछ चुनिंदा महिलाओं को सौंपेंगे

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि नमो ऐप ओपन फोरम पर कई जीवन यात्राओं को साझा होते देखना प्रेरणादायक है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुछ चुनिंदा महिलाओं को एक दिन के लिए उनके डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने का अवसर मिलेगा। उन्होंने ऐसी और भी प्रेरणादायी जीवन यात्राओं को साझा करने का आग्रह किया।

मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं नमो ऐप ओपन फोरम पर बहुत ही प्रेरणादायी जीवन यात्राओं को साझा होते हुए देख रहा हूं, जिसमें से कुछ महिलाओं को 08 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर मेरे डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने के लिए चुना जाएगा। मैं ऐसी और भी जीवन यात्राओं को साझा करने का आग्रह करता हूं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद