
सोशल मीडिया आज के दौर में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। इंस्टाग्राम, रील्स और वायरल कंटेंट की होड़ में युवा कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो न सिर्फ जानलेवा होते हैं बल्कि समाज के लिए खतरनाक मिसाल भी बन सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है।
क्या है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में एक लड़की रेल की पटरियों के बीच खड़ी होकर रील बनाने की कोशिश करती है। वह शायद इस पल को ग्लैमरस बनाने के चक्कर में यह भूल जाती है कि वह मौत के मुहाने पर खड़ी है। वीडियो में साफ दिखता है कि वह आगे की ओर देख रही होती है, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन पीछे से आती है। ट्रेन की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि लड़की के बाल और कपड़े उड़ने लगते हैं, और तेज हवा में उसका बैलेंस तक बिगड़ जाता है। गनीमत ये रही कि उसने समय रहते खुद को संभाल लिया, वरना एक छोटी सी चूक उसकी जान ले सकती थी।
वीडियो बनाने वाला भी खतरे में!
इस घटना में सिर्फ लड़की ही नहीं, बल्कि जो शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, उसकी जान भी खतरे में थी। ट्रेन के इतने नजदीक खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बनाना कोई मज़ाक नहीं। एक छोटी सी गलती बड़ा हादसा बन सकती थी।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूज़र्स का गुस्सा फूट पड़ा। हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखकर चिंता जताई और लड़की की इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक बताया।
कुछ टिप्पणियां:
- “ये रील नहीं, मौत को बुलावा देने वाली मूर्खता है।”
- “इतने खतरनाक स्टंट के लिए कोई कैसे तैयार हो सकता है? इसके लिए सजा मिलनी चाहिए।”
- “इन हरकतों से रेल प्रशासन की भी परेशानी बढ़ती है, दूसरों की जान भी खतरे में आती है।”
ये भी पढ़े – Malaika Arora’s Unique Skin Hack : चेहरे की सूजन दूर करने का अनोखा तरीका, सिर्फ 2 रबर बैंड से!
प्रशासन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सख्ती की ज़रूरत
इस तरह के वीडियो यह सवाल उठाते हैं कि क्या वायरल होने की चाह में जीवन की कीमत भी लोग भूल चुके हैं? अब वक्त आ गया है जब रेलवे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिलकर ऐसे खतरनाक कंटेंट पर रोक लगानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।