
Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल मैदान में आज साेमवार से क्रिकेट का अनोखा रूप देखने को मिलेगा। यहां आज से ‘संस्कृत क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आगाज होगा। यह प्रतियोगिता 9 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसमें खिलाड़ी जर्सी नहीं, बल्कि धोती-कुर्ता पहने होंगे और मैदान में हिंदी या अंग्रेजी नहीं, बल्कि संस्कृत भाषा में क्रिकेट कमेंट्री गूंजेंगी। प्रदेशभर की 27 टीमें इस आयाेजन में हिस्सा लेंगी।
यह आयोजन महर्षि मैत्री मैच शृंखला-6 के तहत 5 से 9 जनवरी तक चलेगा। वैदिक ब्राह्मण युवा खेल कल्याण समिति यह आयोजन परशुराम कल्याण बोर्ड के संयोजन से कर रही है। बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने बताया कि यह आयोजन लगातार छठे वर्ष किया जा रहा है।
मैच दौरान क्रिकेट से जुड़े रोजमर्रा के शब्द भी संस्कृत में बोले जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेता-उप विजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के रूप में श्रीमद भागवत गीताऔर श्रीरामचरित मानस भेंट की जाएगी। विजेता टीम को बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री सम्मानित करेंगे।
किसे क्या बोलेंगे?
पिच- क्षिप्या, बॉल- कन्दुकम्, बैट- वल्लकः, रन- धावनम्, फोर (4 रन)- चतुष्कम्, सिक्स(6 रन)- षठकम्, अंपायर-निर्णायक।
यह भी पढ़े : अमेरिका में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को अदालत में पेश करने की तैयारी















