दिल्ली पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी मेरठ के मवाना खुर्द में होने वाली सीबीएसई जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए जिसमें नमन सैनी, हर्षिता जुयाल, धर्मज्ञ मदान, दीपांक्ष बागरियाल, कृष्णा जायसवाल ने प्रतिभाग किया।  प्रतियोगिता में नमन सैनी का प्रथम मुकाबला स्कॉलर्स एकेडमी होम के साथ हुआ जिसे 16/10 से अपने नाम किया।

दूसरा मुकाबला लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल से हुआ जिसे 7/13 से अपने नाम किया। तीसरा मुकाबला प्रियांशु पांडे जीआर कान्वेंट स्कूल से हुआ जिसे 8/13 के स्कोर से अपने नाम किया। चौथा मुकाबला अर्जित कुमार विद्याज्ञान स्कूल से हुआ जिसे 5/10 के स्कोर से अपने नाम किया एवं पांचवा और आखिरी मुकाबला एसजीआरआर पब्लिक स्कूल से हुआ जिसे 3/9 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में 17 साल से कम फलों के वर्ग में 41 किलो से कम वजन वर्ग में धर्म के मैदान का पहला मुकाबला रण पब्लिक स्कूल रुद्रपुर से हुआ जिसको 4/7 से हराकर जीत अपने नाम की दूसरा मुकाबला द एशियन अकैडमी के साथ हुआ एवं उसे भी 3/8 के स्कोर से हराया तीसरा मुकाबला रयान इंटरनेशनल स्कूल से हुआ जिसे 4/10 से हराकर जीत अपने नाम की एवं चौथा मुकाबला मदर अटेंशन स्कूल के खिलाफ हुआ उसे भी 2/5 के स्कोर से हराया पांचवा मुकाबला गुरु तेज बहादुर स्कूल के खिलाफ हुआ जिसे 5/9 सहारा कर जीत अपने नाम की एवं कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने खुशी जाहिर की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें