दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही समय बाकी है। इसी बीच दिल्ली चुनाव से पहले एक वोटर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को चौंका दिया। यहां एक मुस्लिम युवक के वोटर कार्ड पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया के घर का पता लिखा मिला है। मुस्लिम युवक के पहचान पत्र में भाजपा सांसद का पता होने की जानकारी होने पर खुद भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
ददरअसल, योगेंद्र चंदोलिया उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं, जो रैगरपुरा, करोल बाग में स्थित आवास में रहते हैं। जबकि यूसुफ नाम के मतदाता के पहचान पत्र में भी रैगरपुरा, करोल बाग स्थित भाजपा सांसद के घर का पता लिखा हुआ है। इस मामले का जब खुलासा हुआ तो भाजपा सांसद योगेंद्र ने मंगलवार को मध्य जिला के डीसीपी एम हर्षवर्धन को लिखित में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
अब चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा युसूफ नाम के मतदाता के पहचान पत्र की अब जांच की जा रही है।