वनाग्नि से नुकसान की भरपाई को करें पौधारोपण: जोशी

ऋषिकेश। विश्वविद्यालय मुख्यालय बादशाहीथौल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. एनके जोशी के निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही साथ साफ-सफाई भी की गई।

कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि विगत दो माह से पहाड़ वनाग्नि की चपेट में हैं, जिससे वन संपदा का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने अपील की कि इस नुकसान की भरपाई हेतु प्रत्येक नागरिक को कम से कम दो पौधे जरूर लगाने चाहिएं, ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे। इस अवसर पर कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों एंव कर्मचारियों को पूर्व की भांति पौधारोपण की तकनीक से भी अवगत करवाया गया।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से गर्मी और तापमान बढ़ता जा रहा है, पर्यावरण दिवस का महत्व भी बढ़ रहा है। पर्यावरण में असंतुलन ने लोगों के जनजीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिएं, ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। हम पृथ्वी को सुरक्षित रखेंगे तो ही हमारा जीवन संभव है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, मुख्य वित्त अधिकारी बालकराम बासवान, सहायक परीक्षा नियत्रंक डॉ. हेमंत बिष्ट, डॉ. बीएल आर्य आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत