
मेरठ : श्रावण मास की शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन के लिए भारी संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है।
श्रावण शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा द्वारा स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर समस्त व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, यातायात, अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षकगण भी क्षेत्र में सक्रिय रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख मंदिरों, कांवड़ मार्गों, पार्किंग स्थलों, यातायात व्यवस्थाओं, जलाभिषेक स्थलों व संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रत्येक स्थान पर भीड़ प्रबंधन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु महिला पुलिस बल, यातायात कर्मियों एवं पीएसी बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए।
ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ पर निगरानी रखी जाए।
ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं प्रमुख मंदिर परिसरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को मौके पर ब्रीफ कर यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी दशा में अराजक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जाए एवं शांति व्यवस्था में कोई विघ्न न आने पाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेरठ पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, जिससे जनपदवासी एवं कांवड़ यात्रीगण निश्चिंत होकर पर्व में सम्मिलित हो सकें। मेरठ पुलिस संकल्पित है कि श्रावण शिवरात्रि पर्व पूर्णतया शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराया जाए।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/