सारनाथ, वाराणसी, गया-बिहार के लिए पितृपक्ष विशेष बस सेवा : दयाशंकर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पितृपक्ष के दौरान पिण्डदान एवं तर्पण के लिए गया, बिहार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष परिवहन सेवा शुरू की है। सारनाथ,वाराणसी से बोधगया,बिहार के लिए बस सेवा संचालित होगी। परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयायशंकर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से मुजफ्फपुर के लिए एवं मेरठ से सोनीपत,हरियाणा के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया गया है। यह बसें सप्ताह में सातों दिन चलेगी।

बस सेवा पितृपक्ष में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है। इससे गया जाकर पिण्डदान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। वाराणसी कैंट से संचालित बस चन्दौली-सासाराम-औरंगाबाद-शेरघाटी-गयाबिहार तक के लिए संचालित होगी। इस रूट के यात्रियों को इसका सीधा लाभ होगा। वाराणसी स्टेशन से रात्रि 08 बजे चलकर बस गया, बिहार 04 बजे पहुंचेगी। बस का किराया वाराणसी से बिहार तक 465 रूपये निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार लखनऊ आलमबाग बस टर्मिनल से मुजफ्फरपुर का किराया 862 रूपये निर्धारित किया गया है।

यह बस सेवा लखनऊ से रात्रि 02 बजे चलकर बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, तुमकुही, गोपालगंज होते हुए अगले दिन सुबह 04 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मेरठ से सोनीपत के लिए चलने वाली बसें दिन में 03 फेरे लगाएंगी। यह बस बड़ौत डिपों से सुबह 06ः30 बजेए 10ः50 बजे एवं 15ः50 बजें चलकर सोनीपत जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो बस संचालन को नियमित करने पर विचार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें